Header Ads

बक्सर प्रेस क्लब ने सांसद को दी जीत की बधाई ..

क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की पूरे भारत में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत ने यह साबित कर दिया है कि जनता विकास के साथ-साथ देश हित को भी सर्वोपरि मानती है. 

- अध्यक्ष ने जताई उम्मीद विकास की गति होगी तेज.
- पूरे देश में एनडीए की जीत पर दी बधाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक बार फिर अश्विनी कुमार चौबे की जीत पर बक्सर प्रेस क्लब ने हर्ष व्यक्त किया है. क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की पूरे भारत में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत ने यह साबित कर दिया है कि जनता विकास के साथ-साथ देश हित को भी सर्वोपरि मानती है. उन्होंने श्री चौबे के 5 साल के सफल कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा है कि आगामी 5 वर्षों में वह विकास की गति को और भी तेज करेंगे. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों की भी प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि हार  के पश्चात  विपक्षी दलों ने  जिस प्रकार से जनादेश को बेहद ही शालीनता से स्वीकार किया है वह अपने आप में भारतीय लोकतंत्र के सौंदर्य को और बढ़ा देता है.











No comments