जाति, धर्म और परिवारवाद को नकार जनता ने दिया एनडीए को पूर्ण बहुमत - राकांपा
लोकसभा की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के नेताओं को बहुत-बहुत बधाई दी है. बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के द्वारा दोबारा तमाम विरोध के बाद तथा नोटा को पांचवा स्थान मिलने के बाद भी जीत मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है
- प्रदेश समन्वयक एवं जिला अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी शुभकामना.
- कहा, नए भारत के निर्माण के लिए मिला है जनमत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश समन्वयक विनोधर ओझा और बक्सर जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र ओझा लोकसभा की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के नेताओं को बहुत-बहुत बधाई दी है. बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के द्वारा दोबारा तमाम विरोध के बाद तथा नोटा को पांचवा स्थान मिलने के बाद भी जीत मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है. उन्होंने कहा कि बक्सर और देश की जनता ने एनडीए में आस्था व्यक्त की है. जनता को भी इसके लिए बधाई दी जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि जनता ने जाति, धर्म और परिवारवाद को नकार दिया है. यह जीत राष्ट्रवाद की जीत है. विरोधियों ने इसे जातिवाद में परिवर्तित करना चाहा किंतु जनता ने ऐसा नहीं होने दिया. अबकी बार के चुनाव में युवाओं द्वारा एक नए भारत के निर्माण के लिए सरकार को पूर्ण बहुमत प्रदान किया गया है.
Post a Comment