नवजात की मौत पर आपस में ही उलझे चिकित्सक व एनएम, धक्का-मुक्की से लेकर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ ..
उन्होंने गुरुवार की रात एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया जन्म के कुछ देर के बाद ही नवजात की तबीयत खराब हो गई आनन-फानन में डॉ अवनीश कुमार और ड्यूटी पर कैनात एनएम निर्मला कुमारी द्वारा नवजात शिशु को चिकित्सा उपलब्ध कराई गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
- डुमराँव अनुमंडल अस्पताल में हुई नवजात की मृत्यु
- एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे चिकित्सक व एनएम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार रात जन्म के बाद नवजात की मृत्यु होने के पर चिकित्सक तथा एनएम आपस में आरोप-प्रत्यारोप करते हुए इस कदर उलझ गए कि अगले दिन सुबह एनएम ने अपने जान-पहचान के लोगों तथा अपने घरवालों को बुलाकर चिकित्सक के साथ धक्का-मुक्की करने के साथ ही अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कोपवां के रहने वाले महेंद्र महतो ने अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उन्होंने गुरुवार की रात एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.
जन्म के कुछ देर के बाद ही नवजात की तबीयत खराब हो गई आनन-फानन में डॉ अवनीश कुमार और ड्यूटी पर कैनात एनएम निर्मला कुमारी द्वारा नवजात शिशु को चिकित्सा उपलब्ध कराई गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि इसी घटना पर पर्दा डालने को लेकर डॉक्टर और एक दूसरे से भिड़ गए. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आगे बढ़ते हुए धक्का-मुक्की तक पहुंच गया एनएम का आरोप है कि चिकित्सक ने उन्हें बुरी तरह डांट दिया जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी. उधर पुलिस ने तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्त में ले लिया है
मामले में सिविल सर्जन डॉ. किरण वर्मा, एसीएस के.के. राय एवं डीपीएम जावेद ने पूरे मामले की जानकारी डी.एस. डॉक्टर आर.के. श्रीवास्तव से ली. बताया जा रहा है कि मामले की जांच सिविल सर्जन के स्तर से की जाएगी.
Post a Comment