सरकारी अधिवक्ता के घर में 25 लाख की चोरी का एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार ..
घर का ताला तोड़ चोरों ने तीन लाख रूपये की नगदी के साथ तकरीबन 25 लाख रुपयों के गहनों की चोरी कर ली थी. अपराधियों ने घर अलमारी में रखे राइफल और पिस्टल के कारतूस के पैकेट भी चोरी कर लिए. घटना नगर के पाश इलाके में घटी थी. चोरी की इतनी भीषण घटना के सामने आने के बाद पुलिसिया कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे थे.
- नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा से पुलिस ने की गिरफ्तारी.
- सामान की बरामदगी एवं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकारी अधिवक्ता प्रभुनाथ सिंह के घर में हुई भीषण चोरी में शामिल एक अन्य अभियुक्त राकेश कुमार सिंह उर्फ काशीनाथ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी इलाके से भोला प्रसाद के पुत्र संकेत कुमार की गिरफ्तारी के बाद सिंडीकेट बुधनपुरवा निवासी राकेश कुमार का नाम इस घटना में सामने आने के पश्चात वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. इसी बीच गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर पर आया हुआ है. जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी करते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि इस कांड में वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ शामिल था. उसने अपने साथियों के नामों का खुलासा किया है, जिसके बाद से पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को उसने यह भी बताया है कि चोरी किए गए सामानों को उसने कहाँ ठिकाने लगाया है. ऐसे में चोरी के सामान की बरामदगी की भी संभावना बढ़ गई है.
बताते चलें कि पिछले 31 जनवरी की रात को नगर में चोरी की इस वारदात का खुलासा हुआ था जब नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित विप्र नगर में रहने वाले सरकारी अधिवक्ता प्रभुनाथ सिंह के घर भीषण चोरी की बात सामने आई थी. घर का ताला तोड़ चोरों ने तीन लाख रूपये की नगदी के साथ तकरीबन 25 लाख रुपयों के गहनों की चोरी कर ली थी. अपराधियों ने घर अलमारी में रखे राइफल और पिस्टल के कारतूस के पैकेट भी चोरी कर लिए. घटना नगर के पाश इलाके में घटी थी. चोरी की इतनी भीषण घटना के सामने आने के बाद पुलिसिया कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे थे. दरअसल, व्यवहार न्यायालय में कार्यरत सरकारी अधिवक्ता प्रभुनाथ सिंह अपने बड़े भाई की नातिन की शादी में शामिल होने 31 जनवरी को पैतृक गांव सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गए थे. रात में चोरों ने मुख्य द्वार को बंद कर अंदर के तालों को तोड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था. अगले दिन जब वह अपने गांव से वापस लौटे तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई.
चोरों ने नगदी गहनों के साथ-साथ हथियार के कारतूस की भी चोरी कर लिए थे. लेकिन, हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से चोरों ने लाइसेंसी हथियारों की चोरी नहीं की थी. मामले में जब अधिवक्ता से किसी पर शक की बात पूछी गयी तो उन्होने इससे भी इनकार कर दिया. बाद में जांच के क्रम में राकेश कुमार उर्फ काशीनाथ यादव की संलिप्तता सामने आई थी.
किराना दुकानदार संकेत ने बनाई थी चोरी की योजना
इस संदर्भ में अधिवक्ता प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि सोहनी पट्टी के रहने वाले भोला प्रसाद का पुत्र संकेत कुमार किराने की दुकान चलाता है. छोटी मोटी आवश्यकताओं पर सदैव वह कोई ना कोई सामान लेकर घर पर पहुंचाने आया करता था. इस दौरान उसने यह देख लिया था कि घर में पैसे तथा अन्य कीमती सामान कहां रखे जाते हैं. जिसके बाद उसने योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
Post a Comment