प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की जमकर धुनाई, मरा समझकर फेंका ..
तकरीबन 15 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे. जिन्हें बाद में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बरामद किया गया था. इसके बाद लड़की के घरवालों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की थी. जिसको लेकर लड़की के घरवालों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था.
- मामले में लड़की के पिता समेत दो गिरफ्तार
- 15 दिन पूर्व भी हुई थी मारपीट दर्ज हुआ था मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के कैथहर खुर्द गांव में आपसी विवाद में एक युवक को अधमरा कर फेंक देने का मामला सामने आया है. बाद में पीड़ित के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी के आधार पर स्थानीय निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्त में लिया गया है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय एक व्यक्ति की पुत्री का प्रेम गांव के ही नदिया टोला के रहने वाले मुरारी चौधरी के पुत्र मुन्ना चौधरी से चल रहा था. तकरीबन 15 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे. जिन्हें बाद में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बरामद किया गया था. इसके बाद लड़की के घरवालों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की थी. जिसको लेकर लड़की के घरवालों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. बावजूद इसके शुक्रवार की सुबह एक बार फिर लड़की के पिता ने युवक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया तथा मरा हुआ समझकर गांव के बधार में फेंक दिया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक युवक लड़की से मिलने पहुंचा था तभी लड़की के पिता ने उसे पकड़ लिया तथा जमकर मारपीट की एवं बधार में फेंक दिया. बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर युवक के परिजनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान ही उसने पुलिस को अपना बयान दिया. जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ददन राम एवं उनके भाई अशोक चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Post a Comment