Header Ads

चीनी मिल इलाके में चली गोली, एक गंभीर ..

शादी समारोह में शामिल होने के पश्चात रात तकरीबन 12 बजे जब वह घर को चले उसी समय चीनी मिल रेलवे क्रासिंग के समीप उनको गोली मार दी गई. गोली उनकी पीठ से होकर उनके फेफड़े में फंसी हुई है.

- शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था व्यक्ति
- लालगंज के निवासी हैं ददन यादव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल मोहल्ले में मामूली विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल लालगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ददन यादव (45 वर्ष) नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल मोहल्ले में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के गए हुए थे. वहां किसी बात को लेकर उनका किसी के साथ मामूली विवाद हो गया. बाद में शादी समारोह में शामिल होने के पश्चात रात तकरीबन 12 बजे जब वह घर को चले उसी समय चीनी मिल रेलवे क्रासिंग के समीप उनको गोली मार दी गई. गोली उनकी पीठ से होकर उनके फेफड़े में फंसी हुई है. घायल के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक  उनका शांति नगर तथा बाजार समिति के रहने वाले कुछ लोगों से विवाद था. ऐसा संभव है कि उन्हें लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया हो स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की लेकिन कोई विशेष जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी घटना के संदर्भ में उन्हें कोई लिखित आवेदन नहीं मिल पाया है.











No comments