Buxar Top News: बोलेरो और ट्रैक्टर में हुई आमने सामने टक्कर दोनों वाहनों के उड़ गए परखच्चे, दो की हालत गंभीर ..
संभवत: वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण दोनों तेज रफ्तार वाहनों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए तथा दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- डुमराँव-बिक्रमगंज मार्ग पर हुआ हादसा.
- घायलों की स्थिति गंभीर, किया गया अन्यत्र रेफर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की रात तकरीबन 9:15 बजे डुमराँव बिक्रमगंज मार्ग पर खलवा इनार के समीप बोलेरो और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए एवं चालकों की हालत बेहद गंभीर हो गई.
घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरान सराय थाना क्षेत्र के गांव गांव के रहने वाले रोशन कुमार अपनी ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे वही डुमराँव थाना थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के निवासी ध्रुव राय के पुत्र राहुल कुमार राय (24 वर्ष) अपनी बोलेरो लेकर बक्सर से अपने गांव की तरफ लौट रहे थे. इसी दरमियान संभवत: वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण दोनों तेज रफ्तार वाहनों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए तथा दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में दौरान अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया.
Post a Comment