Header Ads

Buxar Top News: छात्र नेता ने निभाया वादा छात्राओं के कॉमन रूम के लिए छोड़ दिया अपना हक ..



छात्र हित के लिए सदैव तत्पर रहने वाले शुभम को विभाग के द्वारा उनका अपना चेंबर बनाने के लिए एक कक्ष दिया जा रहा था, जिसमें उनके लिए मेज-कुर्सियों के अलावा सारी व्यवस्थाएं की जानी थी. दूसरी तरफ उनके विभाग में छात्राओं के लिए कॉमन रूम नहीं था.

- छात्र प्रतिनिधि ने विभाग ने अपना चैंबर लेने से किया इनकार.
- विभागाध्यक्ष समेत प्राध्यापकों ने भी की सराहना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/आरा: छात्रसंघ के चुनाव के दौरान विभिन्न छात्र संगठनों ने छात्र-छात्राओं से उनके हक की आवाज बुलंद करने की बात कही थी. सब अपने अपने तरीके से स्वयं को छात्रों का हितैषी बता रहे थे. हालांकि, जमीनी हकीकत सभी को पता है. इसी बीच युवा छात्र नेता एवं छात्र शक्ति के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग आरा के छात्र प्रतिनिधि शुभम कुमार ने अपने कार्यों से छात्र नेताओं के बीच एक नई मिसाल कायम की है. 

दरअसल, छात्र हित के लिए सदैव तत्पर रहने वाले शुभम को विभाग के द्वारा उनका अपना चेंबर बनाने के लिए एक कक्ष दिया जा रहा था, जिसमें उनके लिए मेज-कुर्सियों के अलावा सारी व्यवस्थाएं की जानी थी. दूसरी तरफ उनके विभाग में छात्राओं के लिए कॉमन रूम नहीं था. ऐसे में शुभम ने यह फैसला किया कि वह अपने चेंबर के लिए मिल रहे कक्ष को छात्राओं के कॉमन रूम बनाए जाने के लिए समर्पित कर देंगे. उन्होंने विभागाध्यक्ष से मिलकर अपनी इच्छा जाहिर की जिसके बाद विभागाध्यक्ष तथा प्राध्यापकों ने भी शुभम के इस पहल की सराहना की.

हमसे बात करते हुए शुभम ने बताया कि छात्र प्रतिनिधि निर्वाचित होने के बाद उन्होंने छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी एवं  विश्वविद्यालय अध्यक्ष मंगलम पराशर के मार्गदर्शन में  छात्र हित के कार्यों को गति प्रदान की है, जिसमें पुस्तकालयों में नई किताबों की व्यवस्था, पुस्तकालय भवन की स्थिति में सुधार, हर फोर्थ सेमेस्टर में टूर की व्यवस्था, खाने पीने के लिए विभाग में कैंटीन की व्यवस्था, साप्ताहिक सेमिनार विभाग में पूछताछ काउंटर की स्थापना तथा कक्षा में उपस्थिति के लिए खेल सामग्री एवं अनुभवी खिलाड़ियों के चयन की व्यवस्था भी कराई है.

















No comments