Header Ads

Buxar Top News: करुणा पुरस्कार से सम्मानित हुए सर्वजीत ..



यह पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान करने निष्पक्ष समाजिक निर्णय लेने एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार प्यार और करुणा के द्वारा लोगो के आपसी समस्याओं का हल (बगैर प्रशासनिक सहयोग से) करने वाले व्यक्ति को समिति हर साल सम्मानित करेगी. 

- बिना सरकारी सहयोग के लोगों की मदद करने वाले व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित.
- सामाजिक क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए दिया गया साधुवाद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर स्थित बरुना गांव के समीप स्थित भटवलिया गांव के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा. पाँच सदस्यीय समिति जिसमे साहित्यकार, इतिहासकार, एवं समाजिक चिंतकों के द्वारा एक पुरस्कार का गठन किया गया, जिसका नामकरण "करूणा पुरस्कार" के रुप में किया गया. तय हुआ कि यह पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान करने निष्पक्ष समाजिक निर्णय लेने एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार प्यार और करुणा के द्वारा लोगो के आपसी समस्याओं का हल (बगैर प्रशासनिक सहयोग से) करने वाले व्यक्ति को समिति हर साल सम्मानित करेगी. 

प्रथम करुणा पुरस्कार बरुना गाँव के सर्वजीत सिंह कुशवाहा को उनके समाजिक कार्यों मे विशिष्ट योगदान गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करने जैसे कार्यों के लिए प्रदान किया गया. युवाओं में सामाजिक क्रांति जगाने समाजिक बुराइयों के खिलाफ खड़े होने और जागरुक करने, रोजगार उपलब्ध कराने के साथ समाज को आपसी  सामंजस्य एंव प्यार से अपने समस्याओं के समाधान करने के में सहयोग के लिए सन 1974 के क्रांति में बक्सर से मुख्य भूमिका निभाने वाले मशहूर साहित्यकार कुमार नयन के हाथों उन्हें अंग वस्त्र, पर्यावरण का रक्षक पौधा एवम् करूणा पुरस्कार प्रतीक चिन्ह भेंट की गया साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी और निरन्तर समाजिक क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए साधुवाद दिया गया. 


आगे इस पुरस्कार को निरंतर जारी रखने  का काम आयोजक मंडल ने अखण्ड भारत नव निर्माण संघ को सुपुर्द किया. मौके पर एसएफआई के रविन्द्र मौर्य, रालोसपा के प्रधान जिला महासचिव सुनील कुशवाहा, सम्राट अशोक क्लब के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर मौर्य, डीएसएस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक केशरी, अम्बिका प्रसाद सहित गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे.

















No comments