Header Ads

Buxar Top News: स्वतंत्रता दिवस के दिन अपराधियों ने भी कहा, "आजाद है हम" पशु व्यवसायी की गोली मारकर हत्या लूट लिए हजारों रुपए ..



स्वतंत्रता दिवस के दिन वह 62 हज़ार रुपए को लेकर सुबह तकरीबन 8:00 बजे घर से निकले जैसे ही वह कुछ दूरी पर गए गांव के हैं कुछ नामजद असामाजिक तत्वों ने उन्हें रोक कर उनसे शराब पिलाने की ज़िद करनी शुरू कर दी. 

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव की घटना.
- मां के समक्ष ही बेटे को मार दी गई गोली.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में मनबढ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही रहने वाले हरेंद्र यादव (42 वर्ष), पिता बबन सिंह यादव पशु व्यवसायी थे. वह पशुओं की खरीद-बिक्री का कार्य किया करते थे. 

तीन चार दिन पहले उन्होंने 42 हज़ार रुपये में अपनी एक भैंस की बिक्री की थी. जिसके बाद उन्होंने में इन्हीं पैसों से गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से दूसरी मवेशी को खरीदने के लिए बातचीत की थी. स्वतंत्रता दिवस के दिन वह 62 हज़ार रुपए को लेकर सुबह तकरीबन 8:00 बजे घर से निकले जैसे ही वह कुछ दूरी पर गए गांव के हैं कुछ नामजद असामाजिक तत्वों ने उन्हें रोक कर उनसे शराब पिलाने की ज़िद करनी शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी. इसी का बीच बचाव करने के लिए पशु व्यवसाई की मां मौके पर पहुंची, जहां अपराधियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं उन अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो गोलियां पशु व्यवसायी के सिर तथा कमर में मार दी. जिसे की घटनास्थल पर ही पशु व्यवसायी की मौत हो गई.  घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने व्यवसाई के पास से 62 हज़ार रुपए भी ले लिए तथा आराम से चलते बने. 

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सतीश कुमार पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास शुरू कर दिए. वहीं मौके पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भी सदलबल पहुंच गए. पुलिस उपाधीक्षक ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक की मां के बयान के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जा रहा है.

















No comments