Header Ads

Buxar Top News: चापानल में आ रहे करंट के शिकार हुए शिक्षक, दर्दनाक मौत ..



इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मंगलवार को हुई. सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने यह नजारा देखा उन्होंने तत्काल बक्सर स्थित उनके परिजनों को फोन किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. 

- चौसा प्रखंड के हकीमपुर गांव में हुआ हादसा
- बक्सर के शिक्षक कॉलोनी में रहता है मृतक का परिवार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा प्रखंड के हकीमपुर उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अरविंद चौबे (40 वर्ष) की मृत्यु चापाकल में आ रहे करंट की चपेट में आकर हो गई. 

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद चौबे पूरे परिवार समेत बक्सर के शिक्षक कॉलोनी में रहते हैं. वह मूल रूप से बहुआरा गांव के रहने वाले हैं. गांव के घर पर कोई नहीं रहता. सोमवार को वह किसी कार्यवश अपने गांव गए हुए थे. जहां चापानल में अर्थिंग का तार जुड़ा हुआ था. संभवत: इसी कारण चापानल में करेंट आ रहा था जिसकी चपेट में श्री चौबे आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. हालांकि, इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मंगलवार को हुई. सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने यह नजारा देखा उन्होंने तत्काल बक्सर स्थित उनके परिजनों को फोन किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. जो बेटा जल्द ही आने की बात कहकर घर से निकला था उसे इस स्थिति में देखकर उनके पिता तथा पूर्व शिक्षक ब्रह्मेश्वर चौबे अवाक रह गए. 


दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे एक पत्नी तथा दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं.

















No comments