Header Ads

Buxar Top News: राहुल को न्याय दिलाने केंद्रिय मंत्री अश्विनी चौबे से मिला "फ्रेंड्स ऑफ राहुल" का शिष्टमंडल ..


फ्रेंड्स ऑफ राहुल  के तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से मुलाकात की.

- सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग.
- सांसद ने सात दिनों में मामले में कारवाई के दिए निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली:  ईं.स्व. राहुल सिंह, निवासी- ग्राम भोकरी, जिला- कैमूर हत्याकांड में दोषियों पर करवाई और सीबीआई से जाँच कराने के संबंध में फ्रेंड्स ऑफ राहुल  के तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे से दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर मिला और साथ ही उनको घटना की पूरी जानकारी दी. जिस परश्री चौबे ने तुरंत रेलवे आई.जी. से  दूरभाष पर बात कर पूरी जाँच का रिपोर्ट ली. उन्होंने  रेलवे आई.जी को जाँच रिपोर्ट को सात दिन के अंदर GRP को सौप दिया जाने की बात कही. 

श्री चौबे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राहुल को न्याय  दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए जो करना होगा वो करेंगे. 

श्री चौबे ने कहा कि इस विषय पर वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में श्री नवनीत सिन्हा, मुकेश सिंह, सुजीत झा, आदित्य पांडेय, चंद्रगुप्त मौर्य शामिल थे.
 














No comments