Header Ads

Buxar Top News: ज़रा याद करो कुर्बानी: 26/11 के अमर शहीदों की याद में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा ..


26/11 के अमर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

- युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम.
- शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारी और आमजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर। मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले की घटना में शहीद हुए जवानों की याद में  रामजी सिंह की अगुआई में "युवा शक्ति सेवा संस्थान" के द्वारा स्थानीय पी.पी. रोड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, जिला पार्षद सह भाजपा नेता बँटी शाही ने कैंडिल जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की.


     शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में शिक्षक रामबिहारी सिंह राज कोचिंग सेंटर के निदेशक राजेश चौबे,  भाजपा नेता सच्चितानंद सिन्हा,किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुशील राय, जदयू नेता   समाजसेवी पंकज मानसिंका, सर्वजीत कुशवाहा , आशुतोष दुबे,राजेश राष्ट्रवादी, आशीषवर्धन, रंजन कौशिक, माईकल पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, गोलू गोसाईं ,अजय मिश्रा ,यूसुफ अख्तर, बल्ली , राजा बाबू समेत सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर जवानों को नमन किया.
 














No comments