Header Ads

Buxar Top News: स्थापना दिवस को सफल बनाने को छात्र लोजपा ने की बैठक, 28 को पटना चलने की अपील ..

रविवार को छात्र लोजपा की बैठक छात्र लोजपा कार्यालय चरित्रवन में हुई.


- बैठक के बाद किया गया जनसंपर्क.
- ट्रेन से पहुंचेंगे पटना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  रविवार को छात्र लोजपा की बैठक छात्र लोजपा कार्यालय चरित्रवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बाला जी चौबे ने की. बैठक का संचालन छात्र लोजपा नेता गोलू सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए बाला जी चौबे ने बताया कि आगामी 28 तारीख को लोक जनशक्ति पार्टी का 18 वी वर्षगांठ पटना के गांधी मैदान के कन्वेंशन हॉल(बापू सभागार)में मनाया जाएगा ।जिसमे सभी जिलों प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी गण मौजूद रहेंगे. साथ ही साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के भी कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. जिसमे छात्र लोजपा की बक्सर इकाई के सभी कार्यकर्ताओं को 28 तारीख को सुबह 6 बजे बक्सर स्टेशन पर  उपस्थित हो जाना है वहां से ट्रेन के माध्यम से पटना पहुँच कर कार्यक्रम स्थल की ओर पैदल मार्च किया जाएगा.

अंत में धन्यवाद ज्ञापन भोला यादव ने किया.
इस अवसर पर हरेराम राम, दीपक पासवान, टिंकल दुबे, गोलू शुक्ल, नीरज गुप्ता, संदीप गुप्ता,  आशुतोष राय, चुनमुन पासवान, अजीत यादव, अमित सिंह, दीपक सिंह, मोहन यादव, बृजमोहन पासवान, कृष्ण कुमार गोलू चौबे, छोटू दुबे, गिरीश दुबे, सूरज कश्यप, विराट सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बैठक के बाद चौसा, कमरपुर, कृतपुरा, मिश्रवलिया का दौरा कर आगामी 28 तारीख के कार्यक्रम में चलने की अपील की गई. इस दौरे में युवा लोजपा के अध्यक्ष ओम जी मिश्र भी उपस्थित रहे.
 














No comments