Buxar Top News: लंबे इंतजार के बाद महिला थाना को मिला अपना भवन, आरक्षी अधीक्षक ने फीता काटकर किया उद्घाटन ..
महिला थाना को सभी सुविधाओं से युक्त नया सुसज्जित सुविधाओं से युक्त भवन रविवार को मिल गया.
- वर्ष 2012 में खुला था महिला थाना.
- दो कमरों में संचालित होता था थाना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के एकमात्र महिला थाना को सभी सुविधाओं से युक्त नया भवन रविवार को मिल गया. पुराने नगर थाना भवन परिसर में बने नए भवन का विधिवत उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने फीता काटकर किया. तत्पश्चात भवन महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी को सौंप दिया गया. इस अवसर पर जिले के कई थानाध्यक्षों समेत अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि 31 मार्च 2012 से संचालित बक्सर महिला थाना का उद्घाटन आईएएस भृगु श्रीनिवासन के हाथों संपन्न हुआ था. तब से महिला थाना को नगर थाना के भवन के ही एक कमरे में संचालित किया जा रहा था. पांच वर्षो के लंबे सफर के बाद अपने नए भवन में महिला थाना आखिरकार स्थानांतरित हो गया. बताया जा रहा है कि पुराने महिला थाना भवन में तमाम तरह की परेशानियां फरियादियों को उठानी पड़ती थी. साथ ही नगर थाना भवन में ही स्थापित इस थाना में महिलाओं को आने में भी हिचकिचाहट होती थी.
नगर के मध्य में स्थित नए भवन में महिलाओं के लिए विशेष सुविधाओं के व्यवस्था की गई है महिलाओं को रखने के लिए विशेष हाजत एवं साफ-सुथरे परिवेश में महिला थाना से संबंधित कार्यों को भी रफ्तार मिलेगी.
उद्घाटन के दौरान औद्योगिक थानाध्यक्ष शिवनारायण राम, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष दीपक राव मुफ्फसिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के अलावा महिला थाना के एसआइ रमेश पासवान, मुंशी नंदकिशोर सिंह, डाटा ऑपरेटर सुजाता कुमारी के साथ ही महिला थाना और नगर थाना के सभी कर्मी मौजूद रहे.
Post a Comment