Buxar Top News: केन्द्र सरकार नहीं चाहती कि गरीबों व दलितो का बेटा प्राप्त करे उच्च शिक्षा – विमल |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एआईएसएफ के
चरित्रवन स्थित जिला कार्यालय में 31 वें राज्य सम्मेलन के बाद पहली बैठक
जिला सह सचिव प्रभात कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा
कि बिमल कुमार सिंह एवं सरिता कुमारी को राज्य कार्यकारणी में तथा लक्ष्मी कुमारी
को राज्य परिषद् में शामिल किया गया जिससे राज्य कमिटी को मजबूती मिलेगी। वहीं
कार्यकर्ताओं के बीच खुशियां भी मनाई गई। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए सरिता
कुमारी ने कहा कि हमलोगों द्वारा जिम्मेवारियों को निभाते हुए राज्य सम्मेलन में
लिए गए तमाम फैसले एक समान शिक्षा प्रणाली, प्राईवेट स्कूल कि मनमानी, गुणवतापुर्ण शिक्षा
के लिए अवाज उठाते रहेंगे।
वहीं बिमल कुमार ने कहा कि केन्द्र
सरकार शिक्षा के बजट में कटौती कर रही है और जेएनयू जैसे अव्वल विश्वविद्यालय में 83 फिसदी कटौती की गई
सरकार नहीं चाहती कि गरीबों व दलितो का बेटा पीएचईडी करें साथ संगठन के विस्तार को
लेकर भी चर्चा किया गया। मौके पर पृथ्वी कुमार, कौशल, कौशिक, हरेराम भारती, किशन शर्मा, अजित कुमार, सीमा, प्रियंका समेत अन्य
शामिल रहे।
Post a Comment