BuxarTopNews: नौ बेसहारा बच्चों का आधार कार्ड के लिए...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज कल्याण विभाग द्वारा संपोषित एवं शक्तिवर्द्धिनी संस्था द्वारा संचालित बालगृह में भुले-भटके एवं बेसहारा बच्चों के बीच मंगलवार को अवासीत 9 बच्चों का आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन काॅमन सर्विस सेन्टर द्वारा बालगृह परिसर में कराया गया। इस दौरान अभिमन्यु सिंह, ऋषिकेश कुमार, जयदयाल कुमार, किरण सिन्हा, लक्ष्मी कुमारी, अजय कुमार, अनिल कुमार, सिपाही सिंह, प्रगन सिंह, सरस्वती देवी उपस्थित रहे।
Post a Comment