Header Ads

BuxarTopNews: जाधव को फांसी की सजा सुनाना मानवाधिकार का उलंघन, मामले को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर विरोध की मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभुषण जाधव को फांसी की सजा सुनाना मानवाधिकार का उल्लंघन है। कोर्ट ने जाधव को अपना पक्ष रखने को वकील तक मुहैया नहीं कराया। यही नहीं कोर्ट ने गुपचुप तरीके से सुनवाई की इससे यह साबित होता है की कोर्ट की मंशा ठीक नहीं है। पाकिस्तान की इस कार्रवाई को राणा प्रताप ने घोर निन्दा करते हुए भारत सरकार से अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर इसका विरोध करने की मांग की। वहीं भाजपा के महामंत्री नवीन निश्चल चतुर्वेदी, र्निभय राय, कन्हैया दुबे, रवी दुबे, पुनीत सिंह, हिरामन पासवान, अमर जायसवाल, सुनील ओझा, इन्दु देवी, धनन्जय राय, जयप्रकाश राय, ज्वाला सैनी, मजीद आलम, अंजु रावत, अरविन्द सिंह, विमल सिंह, विनोद राय, आदित्य चैधरी आदि नेताओं ने कुलभुषण जाधव की रिहाई की मांग किया है।  

No comments