Header Ads

Buxar Top News: खरीफ महाभियान-सह-महोत्सव-2017 का शुभारम्भ ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को नगर के कला भवन के सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्माके तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय खरीफ महाभियान-सह-महोत्सव-2017 का शुभारम्भ किया गया। महोत्सव का उद्घाटन नोडल पदाधिकारी डाॅ ब्रजेश कुमार, डीएओ रणबीर सिंह व आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवनंदन राम ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया वहीं मंच संचालन अमान अहमद ने की। 
कर्मशाला में जहाँ एक तरफ प्रशिक्षु के रुप में बीएओ, आत्मा के बीटीएम, एटीएम, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे वहीं प्रशिक्षक के रुप में  कृषि विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे। इस क्रम में उपस्थित नोडल अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा कुल 20 प्रकार के प्रत्यक्षण एवं किसान कल्याणकारी योजनायें संचालित हैं जो किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है। 
उन्होंने कृषि यंत्र बैंकप्रत्यक्षणयांत्रिकीकरणजैविक खेतीअन्न भंडारण योजनाजैविक प्रोत्साहन योजनाउर्वरक का वितरण इत्यादि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी। जिला कृषि पदाधिकारी रणबीर सिंह ने वितीय वर्ष 2017-18 हेतु जारी सभी योजनाओं को पावरप्वाईंट के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में दिनांक 22 मई से 29 मई तक खरीफ महोत्सव आयोजन कराया जायेगा। आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवनन्दन राम ने खरीफ मौसम में प्रसार तंत्र की भूमिका पर प्रकाश डाला। कृषि समन्वयक विजय सिंह व संजय कुमार ने बीज शोधन की लाईव प्रक्रिया से प्रसारकर्मियों को रुबरु कराया। तकनिकी सत्र के दौरान केवीके के शष्य विशेषज्ञ डॉ. मंधाता सिंहबीर कुँवर सिंह कृषि महाविद्यालयडुमरांव के कृषि विशेषज्ञ डॉ. ए.के.जैन ने खरीफ फसलों के प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का समन्वय आत्माकर्मी रघुकुल तिलकबालाजी तथा चंदन कुमार सिंह द्वारा किया गया।



No comments