Header Ads

Buxar Top News: चुनाव तथा शराब बंदी लेकर समीक्षात्मक बैठक, डीएम ने कहा-शराब के नाम पर पैदा हो डर ...

बैठक में मौजूद पदाधिकारी 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद् चुनाव को लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बक्सर व डुमरांव के आर.ओ. ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। ईवीएम के सीलिंग का कार्य आरम्भ हो चुका है वहीं कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों ने कहा कि पैंकिंग का कार्य चल रहा है। जिसे 18 मई को सभी आर.ओ. को उपलब्ध करा दिया जाएगा। मतदान कार्य में शामिल पोंलिंग पार्टी जोनल आॅफिसर एवं अन्य को अग्रिम राशि उपलब्ध करा देने का र्निदेश दिया गया। संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी र्निदेश जारी किया गया। 

वहीं जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान शराबबंदी को लेकर ब्रहम्पुर, सिमरी व नैनिजोर के हाल के दिनों में किए गए कार्यवाई की सराहना करते हुए कहा कि एक हफ्ते के अन्दर पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर ऐसा माहौल बना देना है कि शराब के नाम से ही लोगों के बीच डर पैदा हो जाए। उतर प्रदेश से आनेवाली सभी गाड़ियों की जांच प्रतिदिन जांच करना है। इसके साथ गंगा किनारे दियारा क्षेत्रों एवं पीपा पुलों पर भी गहन जांच अभियान चलाना है। एक माह के अन्दर पूरे जिले में सम्पूर्ण रूप से शराब बन्द हो जाना चाहिए। इसका सारी जिम्मेवारी सभी प्रखण्डो ने नोडल पदाधिकारियों की होगी। बैठक में डीआरडीए निदेशक नसीबलाल दास, एसडीओ बक्सर गौतम कुमार, एसडीओ डुमरांव के अलावे सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments