Header Ads

Buxar Top News: बिजली विभाग को जिलाधिकारी का निर्देश - गड़बड़ियों को सुधारें, नहीं भेजें अनावश्यक बिल ..

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बुधवार को समहरणालय सभागार में जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम बिजली विभाग के तहत लगातार आ रही शिकायतों को लेकर कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को र्निदेशित करते हुए कहा कि बिजली बिल में लगातार गड़बड़िया आ रही है जिसे सही ढंग से किया जाय एवं अनावश्यक बिल नहीं भेजा जाय। डीआरडीए द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा आदि क्षेत्रों में ठीक ढंग से कार्य नहीं होने पर खेद व्यक्त किया गया। वहीं मार्च 2018 तक 2 लाख 48 हजार घरों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य है जिसके तहत अबतक 3260 घरों में ही बना हैं। इसके लिए लोगों को जागृत कर लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने का र्निदेश जिलाधिकारी ने जारी किया। वहीं सात निश्चय योजना के तहत समिक्षा के क्रम में घर-घर नल का जल एवं हर घर पक्की सड़क के कार्यो में तेजी लाने का र्निदेश दिया गया। वहीं सभी वरीय पदाधिकारियों को र्निदेशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखण्डों में जाकर निरीक्षण करें एवं प्रतिवेदन सौंपे किसी भी कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में डीडीसी मोबीन अली अंसारी, डीआरडीए निदेशक नसीबलाल दास समेत सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।





No comments