Header Ads

नेशनल यूथ पार्लियामेंट में बक्सर का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा को मिला सम्मान ..

उनकी इस उपलब्धि को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अविनाश ने बताया कि, कुमार गौरव के इस उपलब्धि से सभी स्वयंसेवक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं

- दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित था नेशनल यूथ पार्लियामेंट
- आरा के जगजीवन कॉलेज में आयोजित समारोह में मिला सम्मान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बक्सर जिले के नगर बाल कार्य प्रमुख गौरव कुमार को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा फरवरी में हुए नेशनल यूथ पार्लियामेंट में विज्ञान भवन में जिले के प्रतिनिधि के रूप में सहभागिता के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति देवी प्रसाद मंडल द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया.



इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अविनाश कुमार ने बताया कि, कुमार गौरव ने फरवरी माह में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल यूथ पार्लियामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. उनकी इस उपलब्धि को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अविनाश ने बताया कि, कुमार गौरव के इस उपलब्धि से सभी स्वयंसेवक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं













No comments