Header Ads

हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की दिलेरी से लूट का प्रयास विफल, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर, हथियार बरामद ..

यात्री ने हिम्मत कर हाथ से हथियार को मार दिया. जिसमें हथियार गिर गया. इसके बाद अपराधी ने यात्री को धक्का मारकर चलती ट्रेन से कूद गया. कूदने के दौरान अपराधी का मोबाइल ट्रेन में ही गिर गया. इसके बाद यात्रियों ने बोगी की सारे गेट बंद कर दिए. जब टीईटी आया तो सभी ने इसकी जानकारी दी
 ब्लू शर्ट में अपराधी

- एसी बोगी में घुसे अपराधी, लूट की घटना को देना चाहते थे अंजाम.
- यात्री की दिलेरी से हथियार और मोबाइल बरामद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर गुरुवार की सुबह हावाडा-अमृतसर एक्सप्रेस में दो अपराधियों ने हथियार के बल पर यात्रियों से लूट का प्रयास किया. लेकिन यात्रियों के सूझबूझ के चलते लूट होने से बच गया. वहीं घटना के दौरान अपराधियों का हथियार छिन लिया. घटना के बाद यात्री सहमें गये थे. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. इसके बाद ट्रेन के एसी बोगी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. वहीं हथियार को दिलदारनगर में आरपीएफ को सौंप दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह हावडा से चलकर अमृतसर को जाने वाली हावडा-अमृतसर एक्सप्रेस करीब साढ़े चार बजे बक्सर पहुंची. इसी बीच दो युवक ट्रेन के एसी बोगी के बी 1 में घुस गये और एक अटैची को उठाने लगे. इसी बीच एक यात्री जग गया और चिल्लाने लगा. साथ ही अटैची को पकड़ लिया. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. यात्री को अटैची पकड़ता देख एक अपराधी चलती ट्रेन से उतर गया. इसी बीच एक अपराधी ने हथियार निकालकर दिया. यात्री ने हिम्मत कर हाथ से हथियार को मार दिया. जिसमें हथियार गिर गया. इसके बाद अपराधी ने यात्री को धक्का मारकर चलती ट्रेन से कूद गया. कूदने के दौरान अपराधी का मोबाइल ट्रेन में ही गिर गया. इसके बाद यात्रियों ने बोगी की सारे गेट बंद कर दिए. जब टीईटी आया तो सभी ने इसकी जानकारी दी.
ट्रेन से उतर रहा अपराधी



सूचना मिलते ही टीईटी ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. इसके बाद जैसे ही ट्रेन गहमर स्टेशन पहुंची तो जीआरपी मौके पर पहुंची गयी. लेकिन यात्री गेट खोलने के लिए तैयार नहीं थे. जब यात्रियों ने पुलिस वालों की वर्दी देखा तो गेट खोला. इसके बाद हथियार और मोबाइल को अपने कब्जे में लिया. वहीं घटना के बाद एसी बोगी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. वहीं पुलिस ने हथियार को दिलदारनगर में जीआरपी को सौंप दिया. वहीं पंडित दीन दयाल उपाध्याय में जीआरपी ने बोगी में जाकर यात्रियों से पूछताछ किया. वहीं टीईटी विनोद कुमार और यात्री के बयान पर मामला दर्ज कराया. आरपीएफ कमांडेंट वीसी मल्लिकार्जूना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों को गिरफ्तारी को लेकर आरपीएफ लगी हुई है. मामला जीआरपी का है. वहीं रेल मुख्यालय डीएसपी पूनम केशरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
बरामद हथियार एवं कारतूस













No comments