Header Ads

Buxar Top News : बिहार सरकार के असहयोगपूर्ण रवैये से पिछड़ता जा रहा है बिहार - सांसद |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने पटना में रेलवे विभाग के महाप्रबंधक से मैंने मुलाक़ात की | इस मुलाकात का उद्देश्य था बक्सर व शाहाबाद की रेल परियोजनाओं की जानकारी, उनकी प्रगति और रेलवे विभाग तथा राज्य सरकार की भूमिका थी । बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार तथा रेल मंत्रालय द्वारा पास की गयी सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की ।

इस बाबत मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि सांसद ने कई योजनाओं को सरकार के सामने प्रस्ताव के रूप में रखा था उनमें से लगभग सभी को स्वीकृति मिल गई है। कुछ पूरा भी हुई और  कई पर काम चल रहा है। इस दरम्यान कुछ परियोजनाओं के प्रारंभ नहीं होने और देरी होने और जब उन्होंने महाप्रबंधक महोदय से पूछा तो उनका जवाब काफी चौंकाने या यूं कहें तो राज्य सरकार को कटघरे में रखता है। क्योंकि इन योजनाओं में देरी का कारण राज्य सरकार का असहयोग और उदासीनता है। एक तरफ झूठे विकास और सुशासन का ढोल पीट रहे हैं तो दूसरी तरफ केंद्रीय योजनाओं के साथ भेदभाव कर जनता एवं प्रदेश के विकास में रोड़ा अटका रहे हैं। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की अंदुरुनी लड़ाई और एक दूसरे पर अपना प्रभुत्व जमाने की भीतरी कुश्ती में राज्य का विकास हाशिये पर चला गया है।

केंद्र सरकार लगातार बिहार को उसकी हर मांग को पूरा करने में पूरी उदारता के साथ काम कर रही है। पर राज्य की तरफ से न तो उचित माहौल मिल रहा है और न ही सहयोग। ऐसे में योजनाएं दम तोड़ रही हैं तथा विकास जिस अनुपात में देश का हो रहा बिहार पिछड़ता जा रहा है। सांसद ने कहा कि राज्य की जनता से मैं अपील करता हूँ की नीतीश जी एवं सत्ता सुख भोगने वाले महागठबंधन के नेता मंत्री से जरूर पूछें कि आखिर वो केंद्र सरकार की योजनाओं से आम लोगों को क्यों वंचित कर रहे हैं? क्या केंद्र के सहयोग के बिना राज्य का विकास संभव है? जो मिल रहा है उसका तो उपयोग कर नही रहे हैं और झूठमूठ का विशेष दर्जा का राग अलाप रहे हैं। पहले तो जो भी योजना केंद्र ने स्वीकृत किया उसे शुरू करें या कराएं। बिहार और बिहार की जनता के विकास के लिए जो भी जरुरी होगा केंद्र सरकार देने को तैयार है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी जो वादा करते हैं उसे निभाते भी हैं यह भारत के साथ पूरा विश्व जानता है। साथ ही सांसद ने रेलवे द्वारा चल रहे कार्यों की  भी की।


No comments