Header Ads

Buxar Top News: अनाधिकृत भू-विक्रेता ने जमीन के नाम पर की लाखों की ठगी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना में जमीन के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कराया गया है | 



इस बाबत नगर थाना में दिए अपने आवेदन में पीड़ित व्यक्ति मोनू कुमार सिंह जो कि वर्तमान में शिक्षक कालोनी के निवासी हैं ने चरित्रवान के ही रहने वाले एक भू विक्रेता देव कुमार चौधरी पर लाखों रुपए ठग लेने का मामला दर्ज कराया है | उन्होंने बताया है कि उक्त भू – विक्रेता से उन्होंने महदह पुलिस लाइन के पास चार कट्ठा जमीन खरीदा था | जिसके बाद विश्वास बढ़ जाने पर उन्होंने चौसा-बक्सर रोड पर सरेंजा गोला के पास पौने दो कट्ठा जमीन लेने के लिए 20 लाख रुपए में सौदा तय किया | जिसके बाद उन्होंने अग्रिम के तौर पर आठ लाख तिरपन हज़ार रुपए दिए साथ ही भू मापी के लिए 300 रुपए अतिरिक्त भी दिए | काफी दिनों बाद उन्होंने जमीन ही रजिस्ट्री नहीं कराई तो मोनू ने अग्रिम राशि की मांग की | उसपर भी काफी टाल-मटोल करने के बाद उन्होंने बैंक ऑफ़ बरौडा के तीन चेक के माध्यम से पैसे दिए जो कि बाउन्स कर गए | इसकी शिकायत करने पर उन्होंने 2 लाख तिरपन हज़ार तीन सौ रुपए नगद दिए | परन्तु अभी भी शेष राशि का भुगतान नहीं किया है | उन्होंने बताया कि उक्त भू-विक्रेता अनाधिकृत रूप से अपना ऑफिस खोल कर जमीन खरीद-बिक्री का काम करता है | 



No comments