Buxar Top News: गुरु शिष्य के रिश्ते को किया शर्मशार, बक्सर में जूनियर मटुकनाथ हुआ शिष्या को लेकर फ़रार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरु-शिष्य के मर्यादित रिश्ते को तार-तार
करने की एक घटना प्रकाश में आयी है |घटना ब्रम्हपुर थानाक्षेत्र के रहथुआ गाँव की
है जहाँ एक शिक्षक अपनी शिष्या को लेकर फ़रार हो गया |
इस विषय में थानाध्यक्ष दयानानद सिंह ने बताया कि रहथुआ गाँव के रहने
वाले शिवजी यादव ने गाँव के ही राधेश्याम महतो के पुत्र शशिकांत महतो पर उनकी नाबालिग
लड़की को शादी की नीयत से लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है | थाना में दिए अपने
आवेदन में उन्होंने बताया है कि राधेश्याम महतो की पत्नी के साथ उनकी लड़की सुबह
में करीब 4 बजे शौच के लिए गयी थी | कई घंटे बीत जाने बाद भी जब वह नहीं आयी तो वे
राधेश्याम महतो के घर पहुंचे और जब उनकी पत्नी से बेटी के बारे में पूछा तो उन्होंने
बताया कि उनका बेटा शशिकांत उनकी लड़की को लेकर भाग गया है और शादी करके ही लौटेगा
|
हालांकि, थानाध्यक्ष ने बताया कि कहानी यहाँ कुछ और ही है | राधेश्याम
महतो का पुत्र शशिकांत शिवजी यादव की बेटी को ट्यूशन पढ़ाने घर जाता था | इसी दौरान
दोनों में चक्कर चला और मौका देखते ही उनकी लड़की को लेकर फ़रार हो गया | मामले में लड़के के परिजनों पर दबाव बनाने के लिए उनका नाम प्राथमिकी में दिया जा रहा है |
मामले को लेकर ट्यूशन टीचर शशिकांत महतो, उसके पिता राधेश्याम महतो
तथा माँ के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है |
Post a Comment