Header Ads

Buxar Top News: परम्परागत बंधनों से दूर निकलकर नये आयामों एवं स्वरूपों में खुद को अभिव्यक्त कर रही है स्त्री - किरण शोभा


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गुरूवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित ज्योति प्रकाश मेमोरिल लायब्रेरी में जागृति एवं जनमित्र सर्व कल्याण ट्रस्ट द्वारा ‘‘21वीं सदी में स्त्री: विविध अयाम’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन साहित्यकार कुमार नयन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता मिसेज इंडिया बाॅडी फिट 2016 किरण शोभा ने कहा कि 21वीं सदी में स्त्री कई परम्परागत बंधनों से दूर निकलकर अपने को नये आयामों एवं स्वरूपों में अभिव्यक्त कर रही है। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होने बताया कि आप अपनी मंजिल तय और उसे हासिल करने के लिए जी जान से जुट जाय आज हम इस दौर में है कि कोई भी हमें ‘डिक्टेट’ नहीं कर सकता बशर्ते कि हम रचनात्मक हो और समाजिक आर्थिक तथा राजनैतिक मूल्य मानकों के अनुरूप हो। छात्रों के सवाल के जबाब में उन्होने कहा कि बक्सर भले ही छोटी जगह हो परन्तु यहां से लम्बी छलांग लगाई जा सकती है। वहीं डॉ. दीपक राय ने कहा कि जीवन में सफलता बाजार के मानक नहीं तय करें बल्कि सार्थकता और मनुष्यता तय करे। सेमिनार का संचालन विमल कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीपीटीए के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने किया। मौके पर श्रेया, रवि, सुगन्धा, आदित्य आदि ने किरण शोभा के समक्ष अपने सवालों को रखा जिसका जबाब उन्होने दिया। सेमिनार में सरिता, लक्ष्मी, प्रकाश, पृथ्वी, रंजित कुमार, रतन कुमार, प्रभात, कौशल, सिन्टु, गुड़िया, प्रिया पाण्डेय, अंकिता, संगिता, प्रत्युष प्रियदर्शी, वंदना राय, नुतन राय, रीमा, मीरा के अलावे अनेको लोग मौजूद रहे।


No comments