Header Ads

Buxar Top News: मनरेगा मजदूरों के भुगतान में लापरवाही पर होगी कड़ी कारवाई - डीएम |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मनरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष का कुल तीन लाख दो हजार छः सौ पच्चीस मैन डेज का लक्ष्य पूरे जिला में निर्धारित किया गया जिसमें दो माह में 20 प्रतिशत पूरा कर लिया गया। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी में 27, फार्म पौंड में 197 तथा वर्मी कम्पोस्ट में 145 का सृजन हुआ है। वहीं मानव दिवस का सृजन तलाब निर्माण, मिट्टी भराई, नाले की सफाई, आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृक्षारोपण, नहर नदी तटबंध व्यक्तिगत शौचालय निर्माण आदि कार्यो के तहत रोजगार दिया जाता है। समीक्षा के क्रम में डीएम ने चक्की, चौसा, केसठ तथा सिमरी प्रखण्ड में मानव दिवस के कम सृजन पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया। वहीं 15 अगस्त तक वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न करा लेना है। मजदूरों के भुगतान में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की भुगतान में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई कि जाएगी । सभी मजदूरों का जाॅब कार्ड को आधार से जोड़ा जाय एवं बरसात से पूर्व पंचायतो दो पोखरी का कार्य सम्पन्न करा लिया जाय। वहीं हर माह में 15134 शौचालय बनवाने का लक्ष्य भी तय किया गया। बैठक में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक के अलावे सभी प्रखण्ड स्तर के कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहे। 


No comments