Buxar Top News: पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे भारत सरकार- पूर्व सैनिक संघ |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व सैनिक संघ बक्सर के तत्वधान में आज एक बैठक अहिरौली स्थित कार्यालय (फोर सीजन मैरिज हाल)में संपन्न हुई।बैठक में कर्नल पी.एल.जयराम को धमकी भरे खत के साथ साथ जिला के सैनिकों के समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।साथ में सीमा पर शहीद हो रहे सैनिको के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी और भारत सरकार से मुहतोड़ जबाब देने का आग्रह किया गया। सभा के दौरान जवानों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । वक्ताओं के द्वारा संगठन की एकता पर बल दिया गया। अंत में राष्ट्रीय गान से सभा का समापन हुआ।
Post a Comment