Header Ads

Buxar Top News: बदनाम किताब ने कराया प्यार, लड़का-लड़की हुए फ़रार, पुलिस ने किया गिरफ्तार,

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: किताब के सहारे जहाँ लोग जीवन कि बुलदियों पर पहुँचते हैं वहीँ आज के ज़माने में तेजी से लोकप्रिय किताब कही जाने वाली फेसबुक पर चैटिंग के दौरान जहाँ दो अनजान लड़का-लड़की आपस में परिचित हो गए वहीँ चैटिंग करते-करते प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा की वे 19 अप्रैल को फ़रार भी हो गए | परिजनों ने लड़की की गायब होने की सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने कई बिन्दुओं पर जांच को आगे बढ़ाते हुए 
शुक्रवार को हिलसा के चंड़ी गाँव से दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया। लड़की के नाबालिग होने के कारण उसे परिजनों को सौंप दिया गया | वहीँ प्रेमी युवक को जेल भेज दिया गया | थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि युवक नदांव गांव सुरेन्द्र सिंह का पुत्र चंदन सिंह है | 


No comments