Header Ads

Buxar Top News: रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को जारी है अनिश्चितकालीन धरना ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी एवं चौसा रेलवे ओव.रब्रिज संघर्ष र्मोचा के बैनर तले रेलवे परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही | धरना को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टी.एन. चौबे ने कहा कि धरना का दूसरा दिन बीतने जा रहा है परन्तु रेलवे के वरीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। ऐसा लग रहा है कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार हमारी आवाज व हमारी मांग को दबाने की कोशिश कर रही है। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से अबत क दो बार मोबाईल से वार्ता हुई मंडल प्रबंधक दानापुर को हवाला देते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है डीआरएम दानापुर को र्निदेशित कर रहा हूँ, लेकिन अब तक दानापुर डीआरएम कार्यालय से कोई भी हमलोगों की समस्या सुनने नहीं आया।

श्री चौबे ने आगे कहा कि इटाढ़ी चौसा आरओबी र्निमाण सहित 23 सूत्री मांगे है जो जिले के जनता के हित में है। अगर इन मांगों पर 24 घंटे के अन्दर पूरा नहीं किया जाता है तो रेल चक्का जाम किया जाएगा। धरना में रामजन्म सिंह यादव, प्रेम रंजन चैधरी, राहुल चौबे, धीरज मिश्रा, राकेश तिवारी, लक्ष्मण उपाध्याय, राजकपिल पासवान, बद्री विशाल सिंह, अनिल श्रीवास्तव, पवन चौबे, दीपक चौबे, जितेन्द्र प्रसाद, कन्हैया कुम्हार, मनोज खरवार, दीपू, विकास चौबे, मो. इफ्तार अहमद, रशूल मियां, कैलाश चौधरी, शिवजी राम, मुन्नी राम समेत अन्य शामिल रहे।


No comments