Header Ads

Buxar Top News: दो दिनों में होनी थी शादी ट्रेन की चपेट में आ गवांये दोनों पैर ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास शनिवार की दोपहर में ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया | 
इस घटना में  युवक अपने दोनों पैर गँवा बैठा | आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने उसे डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया |  जहाँ  प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया |  जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि युवक बगेन गोला थानाक्षेत्र के कैथी गांव निवासी स्व. भागवत सिंह का 26 वर्षीय पुत्र कमलेश सिंह  है| मौके पर पहुँचे उसके परिजन उसे लेकर बेहतर इलाज के लिए पटना चले गए | 
वहीँ पारिवारिक सूत्रों के अनुसार युवक की शादी 8 मई को तय थी तथा युवक दुल्हन की साड़ी सहित शादी की खरीददारी कर पटना से डुमरांव लौट रहा था | इसी दौरान वह पूर्वी गुमटी के पास ट्रेन से गिर युवक पटरी के नीचे आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए |  


No comments