Header Ads

Buxar Top News: जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को समहरणालय के सभागार में जिला परिषद् अध्यक्षा सविता देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

बैठक में सर्वप्रथम समीक्षा के क्रम में जिप सदस्य द्वारा राजपुर के प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी पर कड़ा रूख अपनाने के बाद सुधार हुआ है। वही सदस्या सुधा देवी ने कहा कि इटाढ़ी के उनवास पंचायत अंतर्गत भरचकिया गांव में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर अबतक नहीं लगाए जाने पर नारजगी व्यक्त कि गयी। जिस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मैटेरियल आ गया है बहुत ही जल्द लगा दिया जाएगा। इसके अलावे इटाढ़ी पीएचसी में रात्रि में चिकित्सक नहीं रहने को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक र्निदेश दिया गया। इसके साथ ही विद्युत दोष की वजह से बंद नलकूपों को चालू करने के लिए बिजली नियत स्थान तक पहुचाने का भी र्निदेश जारी किया गया। जिले के जर्जर सड़को की मरम्मति के लिए भी कार्यपालक अभियंता पथ र्निमाण विभाग को र्निदेशित किया गया। बैठक में उठाये गए सभी मुद्दो पर जिलाधिकारी मोबीन अली अंसारी ने समीक्षा की एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को र्निदेशित किया। इसके साथ ही वित्तीय बजट 2017-18 के लिए अनुमानित बजट भी पेश किया गया। बैठक जिला परिषद् सदस्य परमात्मा यादव, कमलवास कुंवर, बसंती देवी समेत सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments