Header Ads

Buxar Top News: नप चुनाव: आदर्श आचार संहिता का अनुपालन जरूरी, ऐसे प्रचार करेंगे तो होगी कारवाई ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नप चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है | आचार संहिता का अनुपालन सभी के द्वारा निश्चित रूप से करना है | यह बात अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान कही | आचार संहिता को लेकर सदर अनुमंडल मुख्यालय परिसर के सभागार में गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता का पाठ पढाया | 

अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी | उन्होंने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन के लिए इसके लिए बक्सर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार और अंचलाधिकारी अनिता भारती को प्रतिनियुक्त किया गया है |  अनुमंडलाधिकारी ने प्रत्याशियों को बताया कि हरहाल में खर्च की सीमा 20 हजार से उपर नहीं होनी चाहिए | साथ ही साथ समय पर व्यय-पंजी का सत्यापन कराना होगा | ऐसा नहीं करने वाले प्रत्याशियों से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी | यही नहीं किसी भी सूरत में एकसाथ पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होंगे | उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए सम्बंधित पदाधिकारी से आदेश लेना होगा | फेसबुक व्हाट्सएप पर अपना प्रचार कर सकते हैं लेकिन, किसी भी तरह का धार्मिक उन्माद फ़ैलाने वाले संदेशों के भेजे जाने पर कारवाई की जाएगी |



No comments