Buxar Top News: नशे में धुत्त दूल्हे को देख दुल्हन भड़की, फिर ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के इटाढ़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जो कि लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है | गाँव में एक युवती ने शराबी दुल्हे को देखकर शादी से इंकार कर दिया | दुल्हन के इस निर्णय से वर आैर कन्या पक्ष के लोग हैरत में पड़ गये | पूरी रात दुल्हन को मनाने का सिलसिला चलता रहा पर वह अपने फैसले पर कायम रही | फिर मामला पंचायत में पहुंचा आैर पंचों ने शादी का फैसला सुना दिया, लेकिन दुल्हन ने पंचों के फैसले को भी दरकिनार करते हुए शादी करने से इंकार कर दिया |
मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी गांव निवासी रामवतार राय ने अपनी पुत्री अंतू की शादी यूपी के गहमर थाना के सायर गांव के बसावन राय के पुत्र डब्लू कुमार के साथ तय की थी शुक्रवार को गहमर से बारात इटाढ़ी पहुंची थी | बरातियों का स्वागत, नाश्ता कराने के बाद द्वारपूजा भी हो गयी | कुछ समय बाद जब दूल्हा बना डब्लू मंडप में सेहरा बांधकर आया तो सजधज कर अंतू भी आ गयी | डब्लू ने शराब पी रखी थी | शराब की बू अंतू को लग गयी | उसने अपनी मां से कहा कि वह शादी नहीं करेगी | इसके बाद डब्लू ने सफाई पेश की | लेकिन, जब दुल्हन नहीं मानी तो परिजनों द्वारा डब्लू की तलाशी ली गयी| डब्लू नशे में धुत तो था ही उसके पास से शराब का क्वार्टर (पौव्वा) भी बरामद हुआ| इसपर दुल्हन ने दूल्हे को फटकारते हुए साफ -साफ कह दिया कि उसे गरीब का साथ पसंद है लेकिन, शराबी का नहीं |
इस घटना के बाद बिना दुल्हन लिए बारातियों को बैरंग लौटना पड़ा | वहीं लड़की पक्ष के लोगों के अलावा ग्रामीण भी इस साहसिक फैसले की सराहना कर रहे हैं\
वहीं मामले की इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने अनिभिज्ञता जताते हुए कहा कि अगर उन्हें मामले की जानकारी होती तो दूल्हे को हिरासत में ले लिया जाता |
Post a Comment