Buxar Top News: मां, पिता व बुजुर्गो के पवित्र रिश्तों के बाजारीकरण का मंडरा रहा है खतरा – दीपक राय |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को
पेंशनर समाज के संरक्षक गणेश उपाध्याय के संयोजकत्व में एक निजी विद्यालय परिसर में ‘जीवन में मां’ विषय पर एक संगोष्ठी का भी
आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षिका धन्नी कुमारी द्वारा किया
गया तथा संचालन राजेश शर्मा ने किया। इस
अवसर पर पनकुंअरी
देवी तथा धन्नी कुमारी को मुख्य अतिथि अनुमण्डलाधिकारी गौतम कुमार द्वारा सम्मानित
किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए
बतौर अतिथि दीपक राय ने कहा कि मां, पिता व बुजुर्गो के पवित्र रिश्तों का
बाजारीकरण किए जाने का खतरा मण्डरा रहा है, जिसे बचाया जाना चाहिए। साहित्यकार
कुमार नयन ने कहा कि मां न प्राचीन होती है न आधुनिक उसकी संवेदना एकतरफा होती है, वह अपने पुत्रो पुत्रियों से
अपने त्याग, का बदला
नहीं चाहती। मां का रिश्ता कभी भी बजारू नहीं हो सकता। संगोष्ठी को भरत प्रसाद, कुमार पंकज, वशिष्ठ पाण्डेय, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, अंकित सिंह, दीपेन्द्र, विकास कुमार, रामाधार सिंह, सुदर्शन पाठक, राहुल राज ने भी अपने वक्तव्य
रखा। अंत में अध्यक्ष धन्नी कुमारी ने कहा कि मां की भूमिका को मां को बताने की
आवश्यकता नहीं पड़ती, वह स्वयं
ही अपनी भूमिका में जीवनपर्यन्त होती है।
Post a Comment