Buxar Top News: प्राइवेट टीचर्स एशोसिएसन के पहले जिलाध्यक्ष बने अशोक उपाध्याय ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को
नगर के बजार समिति रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में बिहार प्राइवेट टीचर्स
एशोसिएसन का प्रथम जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सभी शिक्षको ने शिक्षा के
बेहतरी के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की | मौके पर नगर समेत जिले भर के
सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
सम्मेलन के आरम्भ में सर्वसम्मति से
अशोक उपाध्याय को जिलाध्यक्ष एवं संतोष पाण्डेय को जिला सचिव एवं विमल कुमार व
मुन्ना सर को उपाध्यक्ष, राहुल चौबे
व जितेन्द्र कुमार को सह सचिव चुना गया। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षको के
मान सम्मान के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा और समाज के बेहतरी में अपना योगदान
देगा। मौके पर संतोष पाठक, टी.के.
सर, रवि रंजन, राजू पाण्डेय, उमेश, सुशील, शम्भु, प्रकाश चन्द्रा, रवि, आदित्य, ओमप्रकाश, राकेश सिन्हा, ब्रजेश, उमेश कुमार मिश्रा, अभिजीत अलबर्ट, सर्वेश, जितेन्द्र कुमार, धनराज सिंह, दीपक सर, कर्मराज सिंह, मो. कासीम समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment