Buxar Top News: “भूखे भजन ना होए गोपाला” पांच माह से वेतन नहीं फिर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे? – शिक्षक संघ |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य
प्रारम्भिक शिक्षक संघ के चौसा प्रखण्ड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राम ने प्रेस
विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षको का पांच माह का वेतन नहीं मिला
है। इस स्थिति में शिक्षक आर्थिक तंगी झेल रहे है जो बिहार सरकार के उदासीनता का
परिचय है। जिले के चार प्रखण्ड चौसा, इटाढ़ी, केसठ एवं चौंगाई के कुल 550 शिक्षको का वेतन बिहार शिक्षा
परियोजना से होता है। जिनका जनवरी माह से अब तक लंबित है। ऐसी स्थिति में सरकार
गुणवतापूर्ण शिक्षा की कैसे उम्मीद कर रही है। जितेन्द्र राम ने कहा कि 25 मई तक नियोजित शिक्षकों का वेतन
भुगतान नहीं होने की स्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने को
बाध्य हो जायेंगे।
Post a Comment