Header Ads

Buxar Top News: मजाक बन कर रह गया है जय जवान – जय किसान का नारा - लोजस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार द्वारा किसानों के साथ सौतेलापन वाले व्यवहार के लिए लोजस 21 दिवसीय भूख हड़ताल करने जा रहे है। यह कार्यक्रम 25 मई को 11ः00 बजे दिन से बक्सर समारहणालय के समीप धरना पर बैठेगे। जिसको सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रखंड़ क्षेत्रों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क अभियान कर रहे है।
लोजस अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ शहाबादी ने कहा कि देश के सभी किसानों का ऋण माफी, छात्रों को स्नातक तक निरूशुल्क शिक्षा, गरीब सवर्णो को भी 15 फीसदी आरक्षण, बेरोजगारों, मजदूरों, महिलाओं को भत्ता सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर यह धरना प्रर्दशन व भूख हड़ताल किया जा रहा है। आज देश विकट स्थितियों से गुजर रहा है। सत्ता पर सिर्फ पूंजीपतियो का कब्जा है। जिससे देश में मध्यम वर्ग, आम आदमी, गरीब, किसान, छात्र, नौजवान, मजदूर मारे-मारे फिर रहे है। या आत्महत्या कर रहें है।सरकार की ऐसी नीति है कि अमीर अमीर होते जा रहे है और गरीब दिनों पर दिन गरीब। राजनीतिक पार्टियां अपनी वोट बैंक के लिए गरीबों को भी जाती धर्म, अगड़ा पिछड़ा, दलित महादलित में बाट कर अपना उल्लू सीधा कर रही है। गरीब तो गरीब है चाहे वो किसी भी जाति धर्मका हो। हर गरीबों के उत्थान के लिए एक सामान नीति चाहिए। शहाबादी ने कहा कि सरकार द्वारा दिया गया नारा जय जवान – जय किसान आज मजाक बन कर रह गया है। किसानों को आज पूछने वाला, उनके दर्द पर मरहम लगानेवाला कोई नहीं। देश का किसान कर्ज में दबे होने के कारण रोज रोज आत्महत्या कर रहे है। किसान अपने बच्चों को किसान बनाना नहीं चाहते, क्योंकि किसानों को फायदा तो दूर की बात सिर्फ दर्द, परेशानी, कर्ज, दबाव भरी जिन्दगी और जलालत के सिवा कुछ हासिल नहीं होता। इन्ही सब मांगों की प्रमुखता के साथ लोजस 21 दिवसीय भूख हड़ताल करने जा रहे है।


No comments