Buxar Top News: धावा दल ने मुक्त कराया बाल श्रमिक ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्रम अधीक्षक श्री रोहित कुमार के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति के सदस्य बिनोद कुमार सिंह तथा अन्य सदस्यों के द्वारा गठित धावा दल 2 द्वारा कोरानसराय स्थित वैष्णवी स्वीट्स नामक दुकान में छापेमारी की गयी जहाँ से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया |
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र पांडेय और सदस्य बिनोद कुमार सिंह , सदस्या प्रतिमा सिंह के आदेश पर बालक दीपक कुमार(12 वर्ष) पिता- विनोद गोंड़, कोरानसराय को उचित संरक्षण के लिए बाल गृह बक्सर में भेजा गया ।
विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर व डुमराँव दोनों जगह दो धावा दल बनाए गए हैं | जो अभियान चला कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराएगा | वहीं उन्होंने बताया कि
वैष्णवी स्वीट्स नामक दुकान मालिक अमित गुप्ता पर जुर्माना लगाया गया है जिसकी राशि बच्चे को दी जायेगी वहीं बच्चे के अभिभावक के आने पर बच्चा सुपुर्द करने के पूर्व एक शपथ पत्र भरवाया जाएगा जिसके अनुसार वे पुनः बच्चे को काम करने के लिए नहीं भेजेंगे |
Post a Comment