Header Ads

Buxar Top News: तनाव को लेकर नगर में रहा तनाव...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ज़िला मुख्यालय में गोलंबर से लेकर रामरेखाघाट ,चरित्रवन,ज्योति चौक,अम्बेडकर चौक तक सोमवार को भयंकर जाम  लगा रहा । 'तनाव' (मुंडन संस्कार) को लेकर शहर में वाहनों का तनाव हो गया था |
स्कूली बसों, ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल सवार यात्रियों की और परेशानी तो थी ही सड़के जाम तो कई चोर गलियां  भी जाम की शिकार हो गयी। चीनी मिल, सोहनी पट्टी की कई गलियां जाम में अंट गयी |
स्कूली बच्चों और स्टेशन जाने वाले लोगों की परेशानी इस तथाकथित शहरी सभ्यता में मध्ययुगीन संस्कारों की होड़ ने और बढ़ा दी हैं।
दूसरी तरफ नगर में जाम से निबटने के लिए नगर थाना पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर पसीना बहाते नज़र आए | जिसके कारण भीषण गर्मी भरे दिन में कहीं भी आधे घंटे से ज्यादा समय तक जाम नहीं लग पाया |


No comments