Buxar Top News:बारात से लौट रही सामान लड़ी ट्रैक्टर पलटी तीन जख्मी ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार दोपहर एक बजे तियरा-धनसोई मुख्य मार्ग पर हरपुर पुल के पास एक ट्रैक्टर के सड़क के किनारे पलट जाने से दो उसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए |
इस विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अकबरपुर गांव से शाम बरूना गांव में बारात गयी हुयी थी। वापसी में लड़की पक्ष की तरफ से मिले उपहार और अन्य सामन इस पर लादे हुए थे इस मार्ग पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह चाट में पलट गया |
बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से जे सी बी मंगा कर ट्रैक्टर हटवाया गया |
घायलों में वीरनारायण सिंह उम्र 40 वर्ष और सरोज चौहान उम्र 45 वर्ष तथा एक अन्य नीतीश चौहान को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर तथा फिर बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया |
बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से जे सी बी मंगा कर ट्रैक्टर हटवाया गया |
घायलों में वीरनारायण सिंह उम्र 40 वर्ष और सरोज चौहान उम्र 45 वर्ष तथा एक अन्य नीतीश चौहान को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर तथा फिर बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया |
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह घटना स्टाल पर पहुंचे मगर तब तक ट्रैक्टर हटाया जा चुका था | उन्होंने बताया कि घायल मामूली रूप से जख्मी हैं तथा इस विषय में कोइ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गयी है |
Post a Comment