Header Ads

Buxar Top News: सांसद ने की विकास कार्यों की समीक्षा ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को परिसदन में स्थानीय सांसद अश्विनी  कुमार चौबे जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें सांसद क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नलकुप सिंचाई योजना, पं. दिनदयाल ग्राम ज्योति योजना, नमामी गंगे आदि योजनाओं पर पदाधिकारियों से जानकारी ली। 
इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अबतक 70 हजार लोगों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरीत किया जा चुका है। गंगा पम्प कैनाल के 17 किलोमीटर तक आरसीसी रोड बनाने के लिए 68 करोड़ रूपये की राशि खर्च करनी है। सांसद ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को र्निदेश दिया कि सभी चापाकल चालु हालत में होना चाहिए। ताकि गर्मी के दिनों में किसी को पानी की कमी महसूस न हो। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को र्निदेशित करते हुए कहा कि किसानों को धान के बीज डालने से पहले नहरों की मरम्मतिकरण एवं सफाई करा लेना होगा। आर्सेनिक युक्त क्षेत्रों का स्थायी निदान करने को लेकर भी चर्चा किया गया। बैठक में नगर परिषद्, बिजली, कृषि, भू अर्जन, स्वास्थ्य समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। 


No comments