Buxar Top News: अंतर्राष्ट्रीय थैलासीमिया दिवस के अवसर पर 30 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा निकाली गयी रैली ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय थैलासीमिया दिवस के अवसर पर 30 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें एम.पी. उच्च विद्यालय, पी.सी. काॅलेज, एम.वी. काॅलेज, इंदिरा उच्च विद्यालय के कैडेटों ने हिस्सा लिया। रैली को गया कर्नल राजीव मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जो आईटीआई मैदान से निकलकर सदर अस्पताल तक पहुंचा। रैली रवाना होने के पूर्व समादेशी पदाधिकारी कर्नल पी.एल. जयराम ने कहा कि थैलासीमिया रोग का कारण, लक्षण निदान एवं उपचार संबंधी जानकारी दिए। मौके पर सुबेदार उमेश तिवारी, आर.के. उपाध्याय, अमरेन्द्र शर्मा, आर.के. त्रिपाठी, यशवंत सिंह समेत अनेको लोग शामिल रहे।
Post a Comment