Header Ads

Buxar Top News: जिलाधिकारी का कुकृत्य बर्दाश्त नहीं, नाकामियों को छिपाने के लिए मीडिया को रोका – डॉ.शशांक |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद् चुनाव में बक्सर के कई प्रमुख मीडियाकर्मियों को प्रशासन ने मतदान की कवरेज से रोका | ये बातें प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने कही | उनहोंने कहा की चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी पत्रकारों को चुनाव की कवरेज के लिए प्राधिकार पत्र बनाने के लिए सूचना दी गयी थी | सभी पत्रकारों ने ससमय अपने फोटोग्राफ्स तथा अन्य जरूरी दस्तावेज सूचना तथा जनसंपर्क पदाधिकारी को उपलब्ध भी करा दिया था | बावजूद इसके जिलाधिकारी ने 20 मई की देर शाम तक सभी मीडियाकर्मियों को प्राधिकार पत्र दिए जाने के कोइ इंतजाम नहीं कराए बल्कि रविवार को मतदान शुरू होने के करीब एक घंटा बाद कुछ चुनिन्दा लोगों को प्राधिकार पत्र निर्गत किए गए | जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक तथा कई प्रमुख न्यूज़ पोर्टलों के पत्रकारों को प्राधिकार पत्र नहीं बाँटें गए |

उन्होंने जिलाधिकारी से सवाल किया आखिर क्या कारण है कि मुख्यमंत्री की निश्यय यात्रा की कवरेज के लिए जिन पत्रकारों को प्राधिकार पत्र दिए गए थे उन्हें भी चुनाव की कवरेज से बाहर रखने की शाजिश की गयी? कहीं न कहीं ये इस बात का प्रमाण है कि अपनी नाकामियों तथा चुनाव के दौरान ख़राब इंतजामों को छिपाने के लिए जिलाधिकारी ने यह षड्यंत्र रचा है | उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिलाधिकारी का यह कुकृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | तथा उन्हें इसका जवाब देना होगा | 


No comments