Header Ads

Buxar Top News: पुण्यतिथि पर याद किए गए भारत रत्न स्व.राजीव गांधी |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यालय पर रविवार को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 26 वें पूण्य तिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने किया जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आधुनिक भारत के स्वप्न द्रष्टा के तौर पर याद किए जानेवाले राजीव की एक सम्पूर्ण पीढ़ी के पे्ररणा श्रोत है जहां एक ओर भारत का आधुनिकता के तौर पर स्थापित करने में राजीव जी के संचार क्रांति की अहमियत है तो दुसरी तरफ सता को विकेन्द्रीत कर पंचायतों तक पहुंचाने में पंचायती राज की स्थापना भी उनकी दूर दृष्टि का परिणाम है। राजीव की असमय शहादत ने भारतीय युवाओं का नायक उनसे छिन लिया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि भारतीय राजनीति के सबसे पवित्र नाम के तौर पर राजीव जी को याद किया जाता है, राजीव जी ने संचारक्रांति के माध्यम से भारत को रोजगारोन्मुख करने की दिशा दिखाई और आज उसी का परिणाम है कि यह क्षेत्र सबसे सर्वाधिक रोजगार पैदा करता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा राजीव जी के तैलचित्र पर पुष्पांजली व माल्यार्पण कर किया गया। मौके पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिल त्रिवेदी, अनिरूद्ध पाण्डेय, कामेश्वर पाण्डेय, राहुल आनन्द, हारून खां, शमशुल हक हाशमी, जिन्दा जवाहर लाल, राजा रमण पाण्डेय, मंटू तिवारी, नन्दकिशोर लाल, मृत्युंजय राय, ललन दूबे, अंशु तिवारी, रामप्रसन्न द्विवेदी, पप्पू दूबे, श्रीमन राय, गुप्तेश्वर चौबे, आशीष तिवारी, अनुराग त्रिवेदी समेत अन्य शामिल रहे।


No comments