Header Ads

Buxar Top News: योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ सांसद ने कि मुग़लसराय स्टेशन का नाम बदलने की माँग ...

बक्सर टॉप न्यूड, बक्सर: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने गया में रेल विभाग की बैठक में बक्सर संसदीय क्षेत्र से जुड़े रेल विभाग से जुड़े कई विषयों को उठाते हुए मुख्य प्रबंधक को अंकित करवाया।
इस बाबत जारी प्रेस बयान में उन्होंने बताया कि पूर्व में रेल मंत्री से मिलकर उन्होंने योजनाओं में कार्य अवगत कराया जिसके बाद अनेकों कार्यों को गति प्रदान कर दिया गया है जिनमें प्रमुख बक्सर को मॉडल (विश्व स्तरीय ) स्टेशन के रूप में विकसित- राशि 450 करोड़ ,  डुमराँव स्टेशन पर यात्री विश्रामशाला, महिला - पुरुष शौचालय, डुमराँव स्टेशन पर टाइल्स लगा सौन्दर्यकरण, टिकट काउंटर के प्रांगण को दुरुस्त कर दिया गया है। साथ ही बक्सर स्टेशन पर यात्री सुविधा को देखते हुए खास कर महिला, बुज़ुर्ग यात्रियों के लिए एस्कलेटर का कार्य प्रगति पर है।
श्री चौबे ने रेल से जुड़.
संसदीय क्षेत्र बक्सर के भभुआ से पटना जाने वाली इंटरसिटी को कर्मनाशा होते हुए मुगलसराय जंक्शन वाया गया और आरा करने का प्रस्ताव रखा। कर्मनाशा एवं दुर्गावती स्टेशन पर यात्री सुविधा के  अंतर्गत महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय, शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया। इसके साथ ही स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए स्टील या सीमेंट की कुर्सी निर्माण कराने का भी बात रखा। महाबोधि एक्सप्रेस का दुर्गावती स्टेशन पर ठहराव का भी प्रस्ताव रखा तथा फुट ओवर ब्रिज बनाने की भी मांग किया।

माँ  मुंडेश्वरी धाम कैमूर से दिनारा होते हुए आरा भोजपुर तक नई रेल लाइन का विस्तार किया जाए तथा मुंडेश्वरी धाम जो अत्यंत प्राचीन मंदिर धार्मिक आस्था से जुड़ा है, उसे रेल मार्ग से जोड़ा जाए।
श्री चौबे ने मांग किया कि मुगलसराय जंक्शन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर रखा जाए।
रघुनाथपुर , डुमराँव एवं  बक्सर स्टेशनों पर प्रमुख ट्रैन के ठहराव जो पूर्व में भी दिया गया है उसके विषय पर दुबारा ध्यान आकृष्ट कराया गया। श्री चौबे ने बक्सर के पौराणिक महत्व एवं भविष्य में इस क्षेत्र के विकास  को लेकर को दोहराते हुए इसे देश के पटल पर एक अलग स्थान बनाने करने की बात कही।


No comments