Baxar Top News: ट्रेन की गेट पर बैठ यात्रा करना पड़ा महंगा, एक की दर्दनाक मौत एक घायल ...
इस विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार के दवासे गांव के रहने वाले बबलू कुमार तथा गोविंद कुमार दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं | दोनों सीमांचल एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे | तथा ट्रेन की जनरल बोगी में गेट पर ही बैठ कर यात्रा कर रहे थे यदि दौरान टुडीगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म से टकराकर दोनों ट्रेन से गिर पड़े तथा बबलू कुमार(30 वर्ष), पिता-मंटू कुमार की मौत ट्रेन की चपेट में आकर हो गयी वहीं दूसरे घायल को आरपीएफ के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहाँ उसकी स्थिति चिन्ताजनज बनी हुई है |
उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है |
Post a Comment