Buxar Top News: तेज रफ्तार बनी जान का काल, महिला की मौत, बाइक सवार गम्भीर ...
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृत महिला सिकरौल की रहने वाली देवमुनि की पत्नी बुधिया देवी थी तथा जख्मी बाइक सवार कड़कपुर गांव का रहने वाले मो. असगर का पुत्र मो. असलम बताया जाता है | बुधिया देवी शौच के लिए रात में गांव के बधार में जा रही थी | इसी बीच बक्सर से आ रही बाइक ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी |
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
Post a Comment