Buxar Top News: इलाज के नाम पर ठग लिए लाखों रुपए, पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानाक्षेत्र में सवा लाख की ठगी का एक
मामला प्रकाश में आया है.
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार तुरहा टोली निवासी महेंद्र कुमार साह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि 15 मार्च 2017 को उसके पाटीदार उत्तर प्रदेश के बालियाँ जिला के अमांव निवासी त्रिलोकी प्रसाद ने माँ के इलाज के नाम पर सवा लाख रुपया लिया था. बाद में उन्होंने इलाज के दौरान ही 27 हज़ार रुपए लौटा दिया तथा शेष राशि के लिए उन्होंने 49-49 हज़ार के दो चेक दिए. दोनों ही चेक बाउंस कर गए. बाद में पैसे की मांग करने के बाद उनके पाटीदार ने साफ़ तौर पर इनकार कर दिया. जिसके बाद उन्होंने मदद की गुहार लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
Post a Comment